Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

7.7.10

क्वींस बेटन रच के ही भारत ने रच दिया इतिहास

1930 से हो रहे राष्ट्रमण्डल खेलों के 70 वर्षों के इतिहास में भारत को 19वें संस्करण में आयोजन का जो पहला मौका मिला है, उसे भारत बखूबी अपने पक्ष में कर रहा है। चार वर्ष पूर्व मेलबर्न में आयोजित हुऐ 18वें राष्ट्रमण्डल खेलों में भारत के समरेश जंग ने प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर घर में होने जा रहे खेलों में देश के खिलाड़ियों द्वारा इतिहास रचने का जो इशारा कर दिया था, उसे सच होते देखना तो अभी बांकी है, किन्तु इससे पूर्व ही भारत ने इन खेलों में परंपरागत रूप से प्रयोग होने वाली ऐतिहासिक क्वींस बेटन को रच कर भी कई मायनों में इतिहास रच डाला है।
पूरा पढने को क्लिक करें: http://newideass.blogspot.com/

No comments: