Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

2.10.08

राष्ट्र नायक लालबहादुर शास्त्री को कब देंगे सच्ची श्रद्धांजलि?




जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले महान नेता स्व. लालबहादुर शास्त्री को आखिर इस देश ने क्यों भुला दिया? जगह-जगह नेहरू -इंदिरा परिवार के वंशजों के नाम पर गली-मुहल्लों में सड़कें बनी हैं, कल प्रियंका वढ़ेरा के बेटे-बेटियों के नाम पर राजपथ का नाम रखा जा सकता है। पर खुद्दार देश आखिर लालबहादुर शास्त्री को सम्मान कब देगा?



above poem by courtsy
writer unknown
चिराग-चमन
कोलकाता

3 comments:

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

bahut hee khub,sachmuch ham shastari jee ko to bhul hee gaye hain. unko or aapki bhavnaon ko pranam

Anonymous said...

प्रकाश जी,
देश ने अपने लाल को भुला नही दिया, लाल बहादुर का दिया भुलाया भी नही जा सकता, मगर आपके गाँधी नेहरू परिवार विशेष पर लेख आपके विचारों में परस्पर एक पक्षता लाता है, वैसे भी देश के लाल की आकृति देश के पिता के आगे बहुत छोटी है और दुर्भाग्य कि एक ही दिन पैदा हो गए.
बावजूद इसके अगर लाल को आप कम देख रहे हैं तो इसके लिए मीडिया भी कम जवाबदेह नही जो नेताओं के फोटो और ख़बर के लिए गाँधी के पीछे भाग कर स्टोरी बनता रहता है लाल के नाम पर बस इतना जितना आपने कहा.
दोष किसका ?
जय जय भड़ास

Hari Har Hindustani said...

गाँधी परिवार के नाम से सारे प्रोजेक्ट सरकार शुरू कर रही है लेकिन न सिर्फ लाल बहादुर जी बल्कि भगत सिंह सुखदेव राजगुरु चन्द्रशेखर आजाद वीर सावरकर आदि को भुला दिया |