काला हांडी: कुछ सवाल
क्या आपको मालूम है
हमारे देश के भूगोल में
काला हांडी क्यों है?
काला हांडी भूख है
कि अकाल
या कि हमारे देश के लोकतंत्र पर
सवाल?
काला हांडी को काला हांडी किसने बनाया?
अंग्रेजों ने! जमींदारों ने!
कि नेताओं ने?
ईश्वर है तो काला हांडी क्यों है?
कैसे रहते हैं ईश्वर और काला हांडी
साथ-साथ?
ईश्वर न तो गाईड है, न टैक्सी वाला
न पत्रकार न जमींदार
न नेता, न अफसर
फिर काला हांडी को काला हांडी बनाए
रखना
उसकी मजबूरी क्यों है?
क्या उसे वोट चाहिए?
क्या उसे नोट चाहिए?
24.10.08
सदानंद शाही की कविता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
kavita hai ki nara
Ram singh negi
kavita mein loktantra ke maujuda roop par vyngy achchha ban pada hai
Post a Comment