ग्वालियर 1 दिसम्बर। सिंगल ब्रांड और मल्टीब्रांड रिटेल क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दिए जाने के विरोध में आज ग्वालियर शहर के व्यापारियों ने भी अपना कारोबार बंद रखा। शहर के व्यापारियों का कहना है कि सरकार लघु कारोबारियों की आजीविका पर हमला बंद करे और खुदरा कारोबार में विदेशी कंपनियों को लाने का अपना फैसला वापस लें। वही शहर में स्कूल-कॉलेज तथा पेट्रोल पंप हड़ताल के कारण बंद रहे जिससे आम नागरिक को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अब ग्वालियर की डेली की प्रत्येक खबर वो भी फोटो के साथ फ्री मैं डाउनलोड करें केवल
chhayabazar.com से तो अभी क्लिक करें
www.chhayabazar.com


No comments:
Post a Comment