Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

1.5.08

एन डी टी वी पर ब्लॉग चर्चा



आखिरकार ब्लॉग चर्चा सुरु हो ही गई। न्यूज़ पॉइंट के अपने कार्यक्रम में एन डी टी वी के दीवांग भी थे । चर्चा अच्छी थी परन्तु ब्लॉग से डरे हुए लोगों की छाप साफ दिखाई दी ।


भडास के सच को आत्मसात करने की हिम्मत किसी ने ना दिखाई । मगर दीवांग की बेबाकी बेहतरीन रही। वीरू लोगों को पता होना चाहिए की यहाँ सिर्फ़ सच उगला जाता है। किसी के गां ..........और चू ........में तेल नही लगाया जाता। चर्चा में एक बात तो साफ दिखी की कोई भी सच को स्वीकारने वाला ना था।


विशेष फ़िर लिखूंगा।


जय जय भडास।



4 comments:

अबरार अहमद said...

कोई बात नहीं। यह तो सदियों से चली आ रही परम्परा है। इसमें बदलाव की हम सोच भी नहीं सकते। कडवा सच कोई भी बरदाश्त नहीं कर सकता। हां इस बात के लिए सभी साथियों को बधाई अवश्य देना चाहूंगा कि दायरा बढ रहा है। भडास की ताकत को लोग पहचानने लगे हैं और वह लोग डरने भी लगे हैं जो यह जानते हैं कि यहां सिर्फ सच बोला जाता है, उगली जाती है समाज की गंदगी और नंगा किया जाता है उन सफेदपोश समाजियों को जो वाकई में समाज को गंदा कर रहे हैं। बेबाक लिखने की ताकत ही हमें औरों से जुदा बनाती है और यही हमारा लक्ष्य है। तो साथियों उगल डालो जो भी हो मन में, गले में, दिमाग में क्योंकि हमें कुछ अलग करना है। हमें अपनी भडास निकालनी है चाहे कोई इसे पसंद करे या न करे। इतिहास वही रचते हैं जो भीड से हटकर चलते हैं।
इनकलाब भडास
लडते रहो, बढते रहो

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

रजनीश भाई, ई का होई गवा? हम तो समझ ही न पाए कि ई गां ..........और चू ........ का क्या मतबल है साला पूरा हिन्दी का सबदकोस छान डाला। अरे मेरे प्यारे, उगल दो उल्टी मत रोका करो जिसे पसंद न आए वो न खाए हमारा उगला....

VARUN ROY said...

क्या रूपेश भाई, इशारों को अगर समझो, राज को राज रहने दो. कुछ और लोगों को भी इसी बहाने शब्दकोष पलटने का मौका तो मिले.
और हाँ रजनीश भाई,
मुझे तो लगता है भाई लोग अब रोज भड़ास को उलट-पलट कर देखेंगे कि आज किसकी बारी है. किसका तिया-पांचा होने वाला है भड़ास पर. एक बात और जैसे जैसे भड़ास की लोकप्रियता बढेगी इसपर हमले भी बढेंगे. हमें उसके लिए भी तैयार रहना है.
जय जय भड़ास
वरुण राय

Anonymous said...

haan rupesh mera bhi yahee opinion hai ,,mujhe bhi yahee lagta hai aapne jabyeh shuruaaat kee hai to hame is shuruaat ko aage badhaana chahiye kyunkee hum agar abhi kuch action nahi le paaye to kabhi bhi nahi le paayenge...isliye..main bhi aap ke saath hoon.///i think././ab popularity badhegee and..aap phone calls ke liye tayyar ho jaao...mujhe lagta hai yeh shuruaat jo aapne kee hai...ye itnee powerful hai..kee is se aapko ke zaariyaa mila hai logo tak sach bataane kaa aur bhadaaas nikaalne kaa..isliye//bade dhang se aur samajhdaare se aage bhadna hoga...aur mujhe lagta hai./..//agar aapne abhi se in sab par control kar liya to mere hisaab se...aap sab par bhadaas nikal bhi paayenge aur saath hee saath aapko ko personal threat bhi nahi aayega/.///.,.,

jai jai bhadaas