Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

26.5.08

महफिल में आ गये हैं तेरी रजा से हम

महफिल में आ गये हैं तेरी रजा से हम
जाएंगे तेरी नूर की दौलत कमा के हम
तनहाइयों के रेशमी लम्हात के तले
बैठे हैं तेरी याद के सपने सजा के हम
गर साथ हो तुम्हारा तो मानिए यकीन
कर सकते हैं बगावत सारे जहां से हम
जज्बा शमा से कमतर हरगिज न आंकिए
रौशन करेंगे महफिल खुद को जलाके हम
मकबूल गर्दिशों ने ऐसे हौसले दिए
नजरें लड़ा रहे हैं हँसकर कजा से हम।
मृगेन्द्र मकबूल

2 comments:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

मियां मक़बूल, धांसू है इसी तरह से पेले रहिये...

Anonymous said...

मकबूल भाई,
हम तो आप पर फ़िदा हो गए, बेहतरीन है दोस्त. लगे रहिये.