अभी मुझे भड़ास पर रवि रतलामीजी की टिप्पणी पढने को मिली। उनका बहुत - बहुत शुक्रिया जो उन्होंने मुझे फांट कनवर्ट के बारे में बताया। अब आप सभी ब्लागर अपनी रचनाएं इसी यूनीकोड फांट में हमें प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें प्रकाशन के लिये उपयुक्त फांट में परिवर्तित कर लेंगे।
14.2.08
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
प्रभुवर,हमरी एक ठौ बहुत मोटी सी कविता है पर का करैं ऊ ससुरी हम LEAP OFFICE 2000 के DV-TT Yogesh फ़ान्ट मां लिखे रहे अब इत्ती मोटी रचना को दोबारा टाइप करना तो हमरे बस का नही और रही बात फ़ांट कन्वर्ट करने की तो रवि भइया की सलाह के बाद भी हम ससुर नही कर पाए ,दूसर कौनो उपाय होय तो बताय देहौ.....
अरे, रूपेशजी। आप मुझे वह कविता उसी फांट में प्रेषित कर दें। मैं ही उसे कनवर्ट करवा लुंगा।
Post a Comment