Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

10.10.08

वाह भई बिग बॉस!




प्रकाश चंडालिया
बिगडैल जिन्दगियों के मेजबान टीवी कार्यक्रम में राहुल महाजन के साथ बेहयाई की तमाम हदों को पार करने के बाद शुक्रवार 10 अक्टूबर को पायल को बिग बॉस के घर से बेघर कर दिया गया। बत्तीसी प्रदर्शन के साथ-साथ नथूने फुला फुलाकर और नैन मटकाकर शिल्पा शेट्टी जब दर्शकों को अपनी बाजारू अदाओं से लुभा रही थीं, तभी स्पष्ट हो गया था कि इस बार नंबर पायल का है। आखिर राजा और राहुल के जाने से मजा जो किरकिरा हो जाता।बिग बॉस के घर में मोनिका बेदी की वापसी के साथ ही पायल का जाना तय था। क्योंकि पायल के साथ राहुल के लिए नंगई करने के लिए और कुछ बचा नहीं था। अब दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की बिगड़ैल संतान राहुल महाजन मोनिका के साथ वही सब करेगा, जो वह पायल के साथ करता आया है। करोड़ों दर्शकों को पायल की टांगों की मालिश और स्वीमिंग के दौरान बेहयाई के बाद आधुनिक कामदेव राहुल महाशय अपनी क्षुधा शांत करने के लिए प्यार का दूसरा अध्याय शुरू करेंगे।वैसे भी बिग बॉस बाजारवाद का सबसे बड़ा परचमबरदार बन कर उभरा है। इसमें कोई शक नहीं। द्रोण को प्रमोट करने के लिए अभिषेक बच्चन को लाना, फिर हिमेश रेशमिया और भी न जाने ऐसे कितने अवसरों पर बिग बॉस विशुद्ध रूप से बाजार को बढ़ावा देते देते आम दर्शकों की सोच को बाजारू बनाते जा रहा है।वाह बिग बॉस, कमाल है। जो चाहो, बेच डालो। अब तो लगने लगा है कि फिल्मी अंदाज में इस कार्यक्रम में राहुल और राजा को हीरो और विलेन के रूप में रखा जा रहा है। बाकी लोग साइड अभिनय के लिए हैं। अशुद्ध हिन्दी बोलने वाले अहसान कुरैशी पुरानी फिल्मों के अमोल पालेकर की तरह खुद को आदर्श व्यक्ति का लबादा पहनाए हुए है।आखिरकार बिगड़ैल जिन्दगियां बिग बॉस के घर में अपनी इमेज सुधारने आई थीं, या वह सब दिखाने, जिसे एक अच्छा फिल्मकार इसलिए नहीं दिखा पाता, क्योंकि उसकी फिल्म को एडल्ट घोषित किए जाने का खौफ होता है।बिगड़ैल जिन्दगियों को संवारने की जुगत में बिग बॉस के घर में पता नहीं अभी और कितने करतब होने बाकी हैं। बहरहाल, देश को क्या पड़ा है। जो परोसा जाएगा, वही पचा लेंगे। वाह भई वाह। सूचना प्रसारण मंत्रालय की आंखें कब तक बंद रहेगी? (वैसे भी राहुल जितना अधिक बेहयाई करेगा, कांग्रेस को उतना ही फायदा होगा। सामने लोकसभा चुनाव जो ठहरे)।

No comments: