Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.1.10



मान्यवर यशवंत सिंह जी और सारे भड़ासियों,
"हेप्पी न्यू ईयर”

कल मैंने एक विचित्र सपना देखा। सपने में मुझे दस बारह वर्ष बाद की दुनिया दिखाई दी। इस नई दुनिया में अर्थव्यवस्था से लेकर भूगोल और इतिहास से लेकर समाजशास्त्र तक सब कुछ बदल चुका था। अमेरिका ने ईरान व दक्षिणी कोरिया पर एक साथ आक्रमण कर दिया था। सारे यूरोपियन देश और आस्ट्रेलिया अमेरिका के साथ थे, पर चीन ने कोरिया का साथ दिया। सऊदी अरब व पाकिस्तान समेत सभी मुस्लिम देश समझ चुके थे कि यदि इस बार भी अमेरिका विजयी होता है तो वह पूरे विश्व पर कब्ज़ा कर लेगा। इसलिए इस बार उन्होंने अमेरिका का साथ न देकर ईरान के साथ रहे। अमेरिका ने मदद के लिए भारत से काफी गुहार लगायी पर भारत तटस्थ रहा।

3 वर्ष 3 माह 13 दिन चले इस तृतीय विश्वयुद्ध में अमेरिका को मुँह की खानी पड़ी। चीन भी तबाह हो गया था। अमेरिकी सरकार व ज्यादातर बहुराष्ट्रीय कम्पनियां कंगाल हो गयी। युद्ध में सबसे ज्यादा लाभ भारत को हुआ। भारत एक नई सुपरपावर के रूप में उभरा। पाकिस्तान, बंगलादेश, श्री लंका, कई अरब और यूरोपियन देश स्वतः ही भारत मे लीन हो गये।

पूरे विश्व में अलसी के नये युग की शुरूआत हो चुकी थी। अलसी मॉं की कथा पूजा होने लगी, अलसी मॉं के कई भव्य मंदिरों का निर्माण हुआ। रासायनिक खाद, कीटनाशक, रिफाइंड तेल, डालडा, रिफाइंड नमक पूर्णतया प्रतिबंधित हो चुके थे।

अमरीकी फिल्म ‘’प्रेटी बिच’’ को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया। इस फिल्म में अमरीकी राष्ट्रपति खराब नाकामा की बड़ी बेटी सारा के अभिनय की बहुत तारीफ हुई। उसने एक ऐसी अमरीकी वेश्या का शानदार जीवंत अभिनय किया, जिसे उसके सगे बाप ने जिस्म के दलालों को मात्र 15 डालर में बेच दिया था।

ज्यादातर कैंसररोधी दवाओं के उत्पादन और प्रयोग पर भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूरे विश्व में प्रतिबंध लगा दिया था। गोचर रोबोटिक शल्य चिकित्सा एवं नेनो मेडीसिन केंद्र पूरे विश्व में कैंसर तथा अन्य बीमारियों के उपचार के लिए बुडविज चिकित्सा केन्द्र खोल रहे थे।


कोटा की वैभव सॉफ्ट कम्पनी पूरे विश्व के तबाह हुए सॉफ्टवेयर और इंटरनेट सिस्टम को ठीक करने में जुटी थी। सागर म.प्र. की सत्यठाकुर कंस्ट्रक्शन कम्पनी युद्ध में तबाह हुए देशों के पुनर्निर्माण में लगी थी। मुम्बई के विख्यात सी.ए. विजय मालीवाल आधुनिक विश्व की नई आर्थिक इबारत लिख रहे थे।

मुझे लगता है कि यह सपना नहीं हकीकत ही है, जिसका मुझे पूर्वाभास हुआ है। मैं सोचता हूँ, मेरे इस सपने को नये साल की शुभकामना संदेश के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत करूँ। परंतु इस बार हम "हेप्पी न्यू ईयर” के साथ-साथ "हेप्पी न्यू ऐरा ऑफ फ्लेक्ससीड” भी कहेंगे क्योंकि वास्तव में अलसी युग का आरंभ हो ही चुका है।


जय भारत, जय अलसी।


आपका भी,

ओ.पी.वर्मा - अलसी मां का ऎक छोटा सा सेवक

MBBS, MRSH(London),

President, Flax Awareness Society

Visit http://flaxindia.ning.com/

+9194­­60816360

अहा जिंदगी में प्रकाशित प्रधानमंत्री श्री नगेन्द्र मोती और साहित्यकार श्री दुष्यंत व्यास की बातचीत

रावलपिंड़ी, 2 दिस। भारत के जाने माने साहित्यकार श्री दुष्यंत व्यास प्रधानमंत्री श्री नगेन्द्र मोती के पाकिस्तान, जो भारत का सबसे पिछड़ा प्रांत है, के शहर रावल पिंड़ी के दौरे में साथ थे। उन्होंने श्री मोती से विस्तार में बातचीत की, जिसके मुख्य बिन्दु निम्न हैं।

1- प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति खराब नाकामा को पूरा आश्वासन दिया कि तृतीय विश्व युद्ध मे तबाह हुए अमेरिका के पुनर्निर्माण में भारत पूरा सहयोग करेगा। और जल्दी ही अमेरिका के लिए एक आर्थिक पैकेज की घोषणा हो सकती है। साथ ही उन्होंने नाकामा को लताड़ भी लगाई कि एफ।डी.ए. गरीब देशों को चोरी छिपे कैंसर के लिए दी जानें वाली कामोंथेरेपी के इंजेक्शनों की तस्करी बंद करे।

2-प्रधानमंत्री ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र में भारतीय साम्राज्य और ऐलाइड देशों के नागरिकों के लिए नियमित अलसी खाना अनिवार्य कर दिया जायेगा। दोषियों के लिए कठोर दण्ड का प्रावधान भी रखा जायेगा।

3-प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने स्वामी श्री रागदेवजी और उनके उत्तराधिकारी स्वामी समित देवजी को कह दिया है कि वे सनातन धर्म, आयुर्वेद, योग और प्राणायाम का प्रचार प्रसार सम्पूर्ण विश्व में करते रहें। इस कार्य के लिए भारत सरकार के खजाने हमेशा के लिए खुले हुए हैं।

4-प्रधानमंत्री जी ने यह भी बताया कि आगामी अप्रेल से देश के सारे एलोपेथी व पाश्चात्य पद्धति पर चलने वाले चिकित्सालयों को बन्द कर दिया जायेगा व एक अप्रेल के बाद भारतीय साम्राज्य में सिर्फ आयुर्वेद पद्धति से उपचार होगा जो आज की सबसे विकसित चिकित्सा प्रणाली है। ऐलोपेथी के चिकित्सकों व पेरामेडिकल स्टाफ को आयुर्वेद ट्रेनिंग के बाद आयुर्वेद चिकित्सालयों में नियुक्त कर दिया जायेगा।

5-प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि सप्ताह के अन्त तक भारत की हाइ स्पीड रोबोटिक सेना फ्रांस व ब्रिटेन को अपने कब्ज़े में ले लेगी। श्री नगेन्द्र मोती ने यह भी कहा कि चीन पर लगाये हुए आर्थिक प्रतिबन्ध अभी जारी रहेंगे।


















No comments: