Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

10.6.11

परिवार टुडे बंद अब आदित्याज की बारी

ग्वालियर शहर में कुछ समय पहले कुकर मुत्ते की तरह उगने वाले समाचार पत्रों पर अब बुरे दिन आना शुरू हो गए है। चिटफंड के पैसो से चलने वाला परिवार टुडे अखवार अब पूरी तरह से बंद हो गया है। वहीं जमीन के कारोबारी द्वारा चलाया गया दैनिक आदित्याज अखबार पर अब बुरे दिन आना प्रारंभ हो गए है। सूत्रो की माने तो आदित्याज में पिछले ढाई माह से कर्मचारियों को वेतन नही दिया है। ऐसे में कर्मचारी इधर उधर मुंह मारकर अपना पेट भर रहे है। करीब एक साल पहले इस अखबार के संपादक बाहुबलि पत्रकार अरविंद चैहान बने थे। उन्होंने अपने दम पर अखबार को काफी दिन तक सांसे प्रदान की लेकिन अब अखबार की सांसे टूटती नजर आ रही है! अभी हाल ही मेंआदित्याज में राम कुमार शर्मा नामक व्यक्ति सीईओ बनकर आए है। इस महाशय का पूर्व में अखबार लाइन से कोई लेना देना नही रहा है। सूत्रो की माने तो नए सीईओ ने अखबार के कर्मचारियों को यह संकेत भी दे दिए है। कि किसी भी आदित्याज का प्रकाशन बंद हो सकता है। इसी तरह अपने अवैध धंधे बचाने के लिए जिन कारोबारियों ने अखबार तथा खबरिया चैनल प्रारंभ किए थे उन पर संकट के बादल मंडरा रहे है।

No comments: