Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

2.2.08

अमिताभ को भी नहीं छोड़ा ठाकरे ने

मुंबई। मुंबई में उत्‍तर भारतीयों पर हमले लगातार जारी हैं। इस बार चपेट में खुद महानायक अमिताभ बच्‍चन आ गए हैं। कुछ दिन पहले ही मुंबई में छठ पूजा मनाने पर ऐतराज जताने वाले राज ठाकरे ने अब अमिताभ बच्चन को भी नहीं छोड़ा और उन पर जम कर आग उगली है। राज ठाकरे का मानना है कि वो अपने चाचा बाल ठाकरे के पग चिंहों पर चलकर ही महाराष्‍ट्र की राजनीति में कोई मुकाम हासिल कर सकते हैं।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्‍यक्ष और बाल ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे का कहना है कि अमिताभ रहते तो मुंबई में हैं लेकिन विकास की चिंता उन्हें उत्तर प्रदेश की ज्यादा है। ठाकरे ने एक सभा में अमिताभ पर प्रहार करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन को उत्तर प्रदेश के गांव दिखाई देते हैं , वहां की समस्याएं दिखाई देती हैं , लेकिन मुंबई के बारे में वह कुछ नहीं सोचते। राज ठाकरे ने कहा कि अमिताभ क्षेत्रीय फिल्में करने के लिए वह मराठी नहीं भोजपुरी फिल्में चुनते हैं। राज ने अमिताभ से अपनी तुलना करते हुए कहा कि जब इतने बड़े सुपरस्टार अपने राज्य के बारे में सोच सकते हैं, तो वो क्‍यों नहीं अपने राज्य के बारे सोच सकते।

No comments: