Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

7.10.08

स्वामी चिन्मयानंद-राष्ट्रवाद का चितेरा संत राजनेता--धीरेन्द्र प्रताप सिंह

स्वामी चिन्मयानंद भाजपा के वरिस्ट नेता पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री और इससे भी बढ़ कर भारत की पुरातन संस्कृति के प्रतीक संत /सदैव राष्ट्रवादी विचारो के लिए प्राणप्रण से लड़ने वाले संत राजनेता /राम मन्दिर मुद्दे पर हिंदू समाज के साथ न्याय की मांग ले कर सड़क से संसद तक संघर्सः करने वाले सवामी जी इस समय अपने ही घर बीजेपी में उपेक्षा के शिकार हो कर राजनीति के अंधकार में खो से गए लगते है /पिछले दिनों दिल्ली में मुलाकात हुई /दो बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर से सांसद रहे तो दो बार पूर्वी यूपी के जौनपुर और मछली शहर से सांसद रहे इस लिए उत्तर प्रदेश की समसयाओं से भालीभाती परचित है/बात होने लगी आजमगढ़ में ताजा और तेजी से पैदा होने वाली आतंकियों के पैदावार की /स्वामी जी ने कहा की आजमगढ़ में इतनी बढ़ी संख्या में आतंकियों की उपस्थति राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की कानून और व्यवस्था के लापरवाही का परिणाम होने के साथ ही स्थानीय मुसलीमो में इस्लाम को ले कर पैदा हुए गलअत फमिया भी है /आजमगढ़ के मुसलमान आतंकियों को पैसे और अन्य तरह की मदद दे कर इस्लाम को मजबूत करने की गलतफहमी पले बैठे है /जबकि इससे इस्लाम के प्रति लोगो में नफरत ही फैल रही है /आजमगढ़ में इस समय आतंकियों की जड़े मजबूत हो गई है /मैंने योगी आदित्य नाथ पर हमले से पहले और बाद में भी आजमगढ़ में संयुक्त जाच अभियान चलने की मांग की थी यदि सरकार ने उस समय हमारी बंटू पर ध्यान दिया होता तो दिल्ली जैसी घटना को रोका जा सकता था /बहरहाल अब भी समय है की आजमगढ़ को भारत में पाकिस्तान बनने से रोका जा सकता है /अब ये सरकार को निर्णय करना है की वह इसे कैसे रोकती है /स्वामी जी आप इस बार लोकसभा कहा से लड़ेगे के सवाल पर स्वामी जी कहते है की नेत्रित्व जहा से लड़येगा वाही से लाढूगा /पर स्वामी जी की बातो से यह अनदज लगाया जा सकते है की वह आज भी जौनपुर के लिए अपनी महत्ता को समझते है /हालाँकि स्वामी जी बीजेपी द्वारा अपनी उपेक्षा पर दुखी तो है लेकिन अपने राष्ट्रवादी विचारो के क्रियान्वयन के लिए अब भी बीजेपी को ही मुफीद मानते है /स्वामी जी से बातचीत का विस्तृत ब्यौरा अगले पोस्ट में दिया जाएगा --आपका धीरेन्द्र प्रताप सिंह दुर्ग्वंशी

3 comments:

Anonymous said...

स्वामी जी प्रमाणिकता का प्रतिक है। अगर कोई संगठन हिन्दुवादी झण्डा उठाए हुए है लेकिन काम हिन्दु अहित का कर रहा है तो स्वामी जैसे लोगो को अपने स्तर पर चीजो को ठीक करने की कोशीस करनी ही होगी।

Anonymous said...

स्वामी जी प्रमाणिकता का प्रतिक है। अगर कोई संगठन हिन्दुवादी झण्डा उठाए हुए है लेकिन काम हिन्दु अहित का कर रहा है तो स्वामी जैसे लोगो को अपने स्तर पर चीजो को ठीक करने की कोशीस करनी ही होगी।

Unknown said...

लादेन से उनको खतरा है। कटरा से धमकी भी आई है। तुरंत सोनिया गांधी जैसी सुरक्षा वेदान्ती जी को अवश्य मिलनी चाहिए।