Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

19.9.11

टेढ़ी नजर -

राजकुमार साहू, जांजगीर, छत्तीसगढ़
1. समारू - ड्रीम गर्ल हेमामालिनी ने गुजरात पहुंचकर कहा - नरेन्द्र मोदी विकास के लिए जाने जाते हैं।
पहारू - और गोधरा कांड के लिए...

2. समारू - गृहमंत्री कहते हैं - छत्तीसगढ़ के एनजीओ नक्सलियों की मदद कर रहे हैं।
पहारू - ये तो वही हुआ, हमारी बिल्ली और हमहीं से म्याऊ ???

3.समारू - अमरकंटक स्थित सोनकुण्ड में एक साधु के समाधि लेने की खबर है।
पहारू - नित्यानंद के ‘नित्य-आनंद’ की खबर अब सुनने में नहीं आ रही है।

4. समारू - छग के आधे एनजीओ, नेताओं व अफसरों के हैं।
पहारू - हां, लूटने का अधिकार इन्हें ही तो मिला है।

5. समारू - भूकंप के झटके से लोग, घर से भाग खड़े हुए।
पहारू - जमीन के नीचे मौत की सुरंग खोदने का खामियाजा भुगतने के लिए आगे भी तैयार रहना पड़ेगा।

1 comment:

रविकर said...

मोदी टोपी पहनते, क्या खो जाता तोर ??
सेक्युलर का काला हृदय, खिट-पिट करता और |

खिट-पिट करता और, उतरती उनकी टोपी |
वोट बैंक की नीत, बघेला बेहद कोपी |

कटते हिन्दू वोट, देख कर हरकत भोंदी |
घंटा बढ़ते और, समर्थक मुस्लिम मोदी ||


कट्टर हिन्दू-मुसल्मा, हैं औरन से नीक |
इंसानियत उसूल है, नहीं छोड़ते लीक |

नहीं छोड़ते लीक, नहीं थाली के बैगन |
लुढ़क गए उस ओर, जिधर जो जमते जन-गन |

मोदी तुझे सलाम, कहीं न तेरा टक्कर |
मूरत अस्वीकार, करे मुस्लिम भी कट्टर ||