करूणाकर के लिए भागदौड़ में लगे अमित द्विवेदी, जिनके जीवन का फंडा है- किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है.......।
बाएं से दाएं- डा. रूपेश श्रीवास्तव, करूणाकर मिश्रा, अमित द्विवेदी और यशवंत सिंह।अगर कोई बात गले में अटक गई हो तो उगल दीजिये, मन हल्का हो जाएगा...
करूणाकर के लिए भागदौड़ में लगे अमित द्विवेदी, जिनके जीवन का फंडा है- किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है.......।
बाएं से दाएं- डा. रूपेश श्रीवास्तव, करूणाकर मिश्रा, अमित द्विवेदी और यशवंत सिंह।
3 comments:
आमीन
भड़ासी नहीं हूं लेकिन विजिट करता रहता हूं। पिछले दिनों जो भी हुआ उससे आहत था क्योंकि भड़ास की पहचान अब गरियाने वाले ब्लॉग नही बुद्धजीवी ब्लॉग के रूप में होने लग थी। खैर जाने तो दिन है रात भी होगी ही। करुणाकर को बचाने की जो मुहीम चला रहे हैं। वहां काबिलेतारीफ है। यह सिर्फ एक मुहिम मिशन है। करुणाकर जैसे कई करुणाकरों को बचाने की।
ऐसे कामों को करने के लिए खुदा आपके कंधों में बल और झोली में बरकत बख्शे।
आमीन
खबरीलाल
kaasss....?????????me bhee is khusi me shamil ho pata.
करुणाकर का खिलखिलाता चेहरा यह एहसास दिला रहा है कि हम भड़ासियों का पयास सफल रहा। यशवंत जी, रुपेश जी, अमित जी व सभी भड़ासियों को ढेर सारी बधाई।
Post a Comment