Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

29.12.08

अब होश कीजिये !!!

आज कल एक संदेश काफी लोगो के मोबाइल पर नजर आ रहा है ।

"अफजल को माफी ,साधवी को फांसी

बजरंग दल पर प्रतिबन्ध ,सिमी से अनुबंध

अमरनाथ पर लगाम , हज के लिए अनुदान

वाह मेरा भारत महान !"

ये शब्द आज कल आम भारतियों के मोबाइल पर नजर आ रहा है , क्योंकि उन्हें बिश्वास है उनकी अति सेकुलर सरकार ने जेहादियों के खिलाफ कोई ठोश कदम नही उठाया है ।इसकी वजह हमारे नेताओं को मुस्लिम वोटो की परवाह है ऐसा होना हो इतना तो मानना पड़ेगा की जो मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ ,वो भारत सरकार की सर्म्नाक नाकामी और नपुंसकता को बताता है ॥sonia -manmohan सरकार के बनने के बाद हर दूसरे महीने भारत में कोई बड़ी जेहादी घटना हो ही जाती है आतंकवादियों द्बारा हर बार प्रचार किया जाता है , जेहाद का मकसद है भारत को तोडना हर बार की तरह हमारे नेताओं का घिसा -पिटा बयान आता है । आतंकवादियों का कोई धर्म-मजहब नही होता , किसी समुदाय को निशाना बनाना तीख है । इस तरह के बयान आपको सुनने के लिए मिल जाते है ।मुंबई हमलो के दौरान राजनेताओं के साथ हमारी 'सेकुलर मीडिया ' ने भी दिया । इन सब का फायदा पाकिस्तानी सेना के जवान और अपने मुझाहिद मुंबई आए ,और आतंकवाद का नया आध्याय खोल कर रख दिया है । इस बार हुए हमलो में उनके बम और आत्मघाती सैनिको की लाशें नही , इस बार तो उनके बेनकाब चेहरे दिखाई दिए । और उनके हौसला बुलंद होने के साथ साथ उन्होंने सुन्योजित रणनीति और अनुशासित सेना की तरह काम किया ।ऐसा करके उनोहने भारतीय खुफिया तंत्र और सुरक्षा की बखिया उधेड़ दी ,और साथ ही साथ मजाक भी उडाया है । सबसे बड़ा मजाक उड़ा है तो भारत सरकार का , की भारत सरकार कैसी सरकार है ।और खासकर सोनिया जी का , जो वो सरकार की सर्संचालक है ।लेकिन मनमोहन सिंह को लीजिये ,बिना उनके एक शब्द नही बोल सकते है तो क्या आप उम्मीद कर सकते है की अब इस सरकार के होश ठीकाने आ जायेगे ? क्या आप उम्मीद कर सकते है, अपनी नपुंसकता का अहसास जिसके कारन अपनी देश की इज्जत मिटटी में मिल गई है ,उसका अहसास राजनेताओं को होगा । सच पूछिये तो मुझे इसकी कोई उम्मीद नही दिख रही है । इतने बड़े हमले होने के बाद भारत सरकार ऐसे दिखती है जैसे कमजोर बच्चे के उपर किसी ने जोर से झापड़ मारा हो ।मंत्री जी कभी कुछ बोलते है कभी कुछ । भारत सरकार की २१ सदी का लडाई है , आतंकवाद ।जिसकी झलक मुंबई में देखने को मिली है, जिसमे भारतीय भी है ,विदेशी भी है .







No comments: