मायावती जी , आपके इस व्यवहार से देश का आम आदमी आहत है !
पंडित जवाहर लाल नेहरू ने औद्योगिक प्रगति को नये भारत के तीर्थ कहा था , पर आज सिंगुर और अब रायबरेली में बेवजह जमीन के विवाद में लोकमत व किसानों के नाम का इस्तेमाल कर आप जैसे नेता औद्योगिक प्रगति को राजनीति का शिकार बना रहे हैं . आपके इस व्यवहार से देश का आम आदमी आहत है !
15.10.08
मायावती जी , आपके इस व्यवहार से देश का आम आदमी आहत है !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
भाई,
आम आदमी तो लोकतंत्र के चारू पाये से ही आहात है तो इसका क्या, नेता हो या न्यायपालिका, कार्यपालिका हो या प्रेस सभी से लोग ट्रस्ट हैं क्यौंकी इन सभी को सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने व्यवसाय से मतलब है, आम आदमी को तो कब का ये चूस कर गुठली बना चुके.
Post a Comment