अमर सिंह राजनेता या राष्ट्रद्रोही--धीरेन्द्र प्रताप सिंह
अमर सिंह जो समाजवादी पार्टी के महासचिव है /आजकल आतंकवादी संगठन सिमी के प्रचार प्रमुख बनने की जी तोड़ कोशिश में है /इस चक्कर में वे क्या बोल रहे है यह शायद उन्हें भी नही पता चल पा रहा है /अपनी इन हरकतों से वो देश के लिए घातक माहौल बना रहे है /अमर सिंह ने दो दिनों पूर्व एक ब्यान दिया जिसमे उन्होंने पिछले दिनों डेल्ही के बतला हाउस में आतंकवादियों से हुए मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस जवान मोहन चंद्र शर्मा की निष्ठा पर ही सवाल उठा डाला /जबकि श्री शर्मा की सहादत के तुंरत बाद अमर ने उनके परिवार को १० लाख रूपये सहायता के रूप में दिया था /
इससे यह बात साबित होती है की उनकी सहादत को भी अमर ने वोट बैंक में बदलने की नाकाम कोशिश की और उसके बाद मुस्लिम नेताओ के साथ कुछ दिन बाद एक कार्यक्रम में उन्होंने श्री शर्मा की सहादत पर सवाल उठाकर मुस्लिम समुदाय का भी राजनैतिक लाभ उठाने की चल चल चल दी /लेकिन शर्मा के परिवार और मीडिया की जागरूकता ने इस बार अमर की चालाकी को बेनकाब कर दिया है /शर्मा की पत्नी ने जहा उनके १० लाख रूपये को वापस कर दिया है वाही मीडिया ने भी बहस छेड़ दिया है की सहीदो की सहादत पर इस तरह की राजनीति कितनी उचित है /बहरहाल ये अमर सिंह उसी आजमगढ़ के निवासी है जहा की जमीं इस समय आतंकवाद के लिए सबसे उर्वर जमीन बन गई है /अमर सिंह ने कभी भी आजमगढ़ के विकाश या उठान के लिए कोई कार्य नही किया /
इसके बारे में यदि जानना हो तो वहा इनके एक भाई है अरविन्द सिंह जो इनकी वास्तविक कहानी बताते है /इस समय अमर के काले कारनामो के सबसे बड़े विरोधी भी अरविन्द है /उनके अनुसार अमर सिंह मिटटी को भी सोना बना कर बेचने वाले प्रतिभावानों में आते है /बहरहाल अमर सिंह आरोपों के महारथी भी कहे जाते है /अमर सिंह की नजरो में साम्प्रदायिकता साम्राज्यवाद से ज्यादा खतरनाक है इसलिए आडवानी जार्ज बुश से जयादा खतरनाक है /इन्होने सोनिया गाँधी के इशारे पर कुछ दिनों पहले अपने आका मुलायम सिंह और अपने फोनों को टेप किए जाने का आरोप भी लगाया था लेकिन जाच के बाद कुछ मिला नही/वैसे अमर सिंह के सम्बन्ध राजनेताओ से जयादा अभिनेताओ से है /इसलिए कभी कभी इन्हे भी अभिनय के दौरे पड़ने की सुचना भी है/लेकिन उन्हें यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए की उनका यह अभिनय उनके लिए ही नही बल्कि सरे राष्ट्र के लिए खतरनाक होगा /
बहरहाल अमर सिंह राजनेता है या अभिनेता है या उससे भी अलग कुछ यह निर्णय भारत की उस जनता को लेना है जो भारत को जमीं का एक टुकडा नही बल्कि अपनी माँ मानता है /माँ की अस्मिता की रक्षा के लिए अब जनता को इस बात पर गंभीरता से चिंतन करना होगा /तभी अमर सिंह जैसे आधुनिक राजनैतिक शिखंदियो को मुह तोड़ जवाब मिलेगा /जे भारत माता --धीरेन्द्र प्रताप सिंह दुर्ग्वंशी जौनपुर उत्तर प्रदेश भारत
इससे यह बात साबित होती है की उनकी सहादत को भी अमर ने वोट बैंक में बदलने की नाकाम कोशिश की और उसके बाद मुस्लिम नेताओ के साथ कुछ दिन बाद एक कार्यक्रम में उन्होंने श्री शर्मा की सहादत पर सवाल उठाकर मुस्लिम समुदाय का भी राजनैतिक लाभ उठाने की चल चल चल दी /लेकिन शर्मा के परिवार और मीडिया की जागरूकता ने इस बार अमर की चालाकी को बेनकाब कर दिया है /शर्मा की पत्नी ने जहा उनके १० लाख रूपये को वापस कर दिया है वाही मीडिया ने भी बहस छेड़ दिया है की सहीदो की सहादत पर इस तरह की राजनीति कितनी उचित है /बहरहाल ये अमर सिंह उसी आजमगढ़ के निवासी है जहा की जमीं इस समय आतंकवाद के लिए सबसे उर्वर जमीन बन गई है /अमर सिंह ने कभी भी आजमगढ़ के विकाश या उठान के लिए कोई कार्य नही किया /
इसके बारे में यदि जानना हो तो वहा इनके एक भाई है अरविन्द सिंह जो इनकी वास्तविक कहानी बताते है /इस समय अमर के काले कारनामो के सबसे बड़े विरोधी भी अरविन्द है /उनके अनुसार अमर सिंह मिटटी को भी सोना बना कर बेचने वाले प्रतिभावानों में आते है /बहरहाल अमर सिंह आरोपों के महारथी भी कहे जाते है /अमर सिंह की नजरो में साम्प्रदायिकता साम्राज्यवाद से ज्यादा खतरनाक है इसलिए आडवानी जार्ज बुश से जयादा खतरनाक है /इन्होने सोनिया गाँधी के इशारे पर कुछ दिनों पहले अपने आका मुलायम सिंह और अपने फोनों को टेप किए जाने का आरोप भी लगाया था लेकिन जाच के बाद कुछ मिला नही/वैसे अमर सिंह के सम्बन्ध राजनेताओ से जयादा अभिनेताओ से है /इसलिए कभी कभी इन्हे भी अभिनय के दौरे पड़ने की सुचना भी है/लेकिन उन्हें यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए की उनका यह अभिनय उनके लिए ही नही बल्कि सरे राष्ट्र के लिए खतरनाक होगा /
बहरहाल अमर सिंह राजनेता है या अभिनेता है या उससे भी अलग कुछ यह निर्णय भारत की उस जनता को लेना है जो भारत को जमीं का एक टुकडा नही बल्कि अपनी माँ मानता है /माँ की अस्मिता की रक्षा के लिए अब जनता को इस बात पर गंभीरता से चिंतन करना होगा /तभी अमर सिंह जैसे आधुनिक राजनैतिक शिखंदियो को मुह तोड़ जवाब मिलेगा /जे भारत माता --धीरेन्द्र प्रताप सिंह दुर्ग्वंशी जौनपुर उत्तर प्रदेश भारत
1 comment:
अमर सिंह अमर सिंह, अमर सिंह.
अरे भाई मीडिया पर लिखो जिस ने अपने अखबार और टी वी चलने के लिए सबकी माँ बहन एक कर रखा है, सरे काण्ड को पहले ही बयां कर देते हैं और ग़लत होने पर बड़ी साफगोई से माफ़ी मांग के कन्नी काटते हैं,
देश की गद्दारी का ठेका तो मीडिया ने ले रखा है.
जय जय भड़ास
Post a Comment